September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हैल्पलाईन नंबर 112 को जोड़ा जा रहा है एम्बुलेस के साथ, DC ने मीटिंग कर अधिकारियों को दे दिए कड़े निर्देश भी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अब दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सीधे अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए हैल्प लाईन नंबर 112 को एम्बुलेस के साथ जोड़ा जा रहा है। DC वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में सडक़ सुरक्षा कमेटी एवं सुरक्षित स्कूल वैन पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिए। उन्होंने 112 डायल नंबर को एम्बुलेस के साथ जोडऩे के निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना घटते ही अच्छे अस्पताल मे सीधे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को ले जाने के निर्देश DC ने स्वास्थ्य विभाग को दिये। DC ने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि जो अधिकारी काम मे रूचि नहीं लेते उन पर ठोस कार्यवाही होगी। बैठक में SP अजीत सिंह शेखावत ने भी कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये व जरूरत पडऩे पर पुलिस बल उपलब्ध कराने की बात कही।
DC ने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिये की वे सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हर प्रकार से कार्ये करें। दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर पैनी नजर रखें, जहां जरूरत है वहां साईन बोर्ड लगाये,स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराये, टोल प्लाजा पर लाईटों व कैमरों की व्यवस्था करें,ट्रेफिक सिग्नल की व्यवस्था करें। रोड़ मार्किंग पर विशेष ध्यान दे व सभी मार्गों पर साफ सफाई रखें। उन्होंने शहर में गंदगी फैलाने वाले डेयरी संचालकों को भी चेतावनी दी कि जो डेयरी संचालक गंदगी फैला रहें हैं उन पशु डेयरियों के संचालकों के विरूद्ध नोटिस जारी किये जायेंगे व जरूरत पडऩे पर उनकी डेयरी को सील भी किया जा सकता है। प्रशासन इस पर पूरी निगरानी बरतेगा। यही नहीं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नियमों पर खरा नहीं उतरने वाली सहकारिता समितियों की बसों को इम्पाउंड किया जायेगा व जरूरत पडऩे पर उनका परमिट भी कैंसल किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में लंबित कार्यो पर अधिकारियों के साथ चिंतन करने के अलावा सडक़ दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाई जाये इस पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।


DC ने बैठक में उन तमाम पहलुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की जिनके कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती है व कैसे अंकुश लगाया जाये इस पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। DC ने कहा कि इसराना बस स्टैंड के सामने से गुजरने वाली हाईटैंसन वॉयर को शीघ्रता से स्थांतरित करने का कार्यें करें। सिवाह वाली नहर पर रैलिग लगाने व नदी पर चलने वाले ट्रालों को बंद करने और दोनों तरफ 10-10 फुट के लोहे के बड़े स्टेंड लगाने के निर्देश दिये।
DC ने ऑटो चालकों के लिए पेड स्टेंड बनाने के लिए भी कमेटी को निर्देश दिये की वे जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कर रिपोर्ट करें। एलएनटी व निगम के अधिकारियों को टुटी सडक़ों को दुरस्त करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि चुलकाना धाम में लाईटों की संख्या मे बढ़ौतरी करें व जरूरत के हिसाब से 90 लाईटों को लगाने की और शीघ्रता से व्यवस्था करें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खन्न  पर अधिकारी विशेष ध्यान दे। सब्जी मंडी के साथ वाली जगह पर स्ट्रीट लाइट लगाने, एनएफल के पास गति अवरोधक बोर्ड लगाने, नागल खेड़ी फुट ओवर ब्रिज पर ध्यान देने, बगैर परमीट वाली गाडिय़ों के चालान करने, जो गाडिय़ां निर्धारित समय पर सवारियों को नहीं उठाती है उनके परमिट कैंसल करने व  उनके साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिये।
DC ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी सहकारिता समिति की जो गाडिय़ां परमिट लेकर चल रही हैं वो विभिन्न कैटगरियों को फालों कर रही हैं या नहीं इसका ब्यौरा जुटायें और अवहेलना करने वाले संचालकों की बसों के चालान करें व जरूरत पडऩे पर गाडिय़ों को इम्पाऊड करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम मनदीप, एसडीएम समालखा अमीत कुमार,सीटीएम टीना पोशवाल, निगम कमीश्नर मनी त्यागी, सीएमओ जयंत आहुजा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकार मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नेपाल की बार्डर से 3 आतंकीयों की बिहार में घुसपैठ

Voice of Panipat

Panipat मे बड़े कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बरैजा कार के अलावा नकली आधार कार्ड बरामद

Voice of Panipat

अब दिल्ली की सड़को पर चालाकी करना पड़ेगा भारी, हो सकता है DL जब्त, पढ़िए

Voice of Panipat