April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

शंभु बार्डर मामले को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा-पंजाब का शंभू बार्डर (Shambhu Border of Haryana-Punjab) बंद होने का मामला 22 जुलाई को सूप्रीम कोर्ट (supreme court) में उठेगा.. एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य (Advocate Vasu Ranjan Shandilya) ने बताया कि बॉर्डर बंद होने के कारण अंबाला के छोटे-बड़े व्यापारियों, रेहड़ी-फड़ी वालों एवं अन्य ग़रीब लोगों को नुकसान हो रहा है.. वह सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में 22 जुलाई को इनकी आवाज बुलंद करेंगे..

शंभु बॉर्डर(Shambhu Border) खोलने के मामले में याचिकाकर्ता एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने बताया कि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के बॉर्डर खोलने के आदेश को चुनौती दी है, वह इसका विरोध करेंगे.. क्योंकि आमजन को शंभु बॉर्डर(Shambhu Border) बंद होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.. एडवोकेट शांडिल्य ने कहा वह शंभु बॉर्डर(Shambhu Border) बंद होने के कारण आ रही परेशानी की फोटो एवं वीडियो फुटेज भी सुप्रीम कोर्ट को दिखायेंगे.. शांडिल्य ने कहा सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत एवं जस्टिस उजल भूयन की खंडपीठ 22 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगी.. सुप्रीम कोर्ट इससे पहले भी हरियाणा सरकार को बॉर्डर बंद करने पर फटकार लगा चुकी है.. उन्होंने बताया कि वह शंभु बॉर्डर को खुलवाने के आदेश जनहित में देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ की मांग करेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रेमी जोड़े ने पहले खाया जहरीला पदार्थ, फिर बस मे हुए सवार और फिर..

Voice of Panipat

धोखे से लोन पर वाहन निकलवाते थे 2 आरोपी, 19 बाइक व 1 एक्टिवा बरामद

Voice of Panipat

गुंज रहे है बम बम भोले के जयकारे, शिवमय हुआ पानीपत-हरिद्वार रोड़

Voice of Panipat