वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- नवरात्रे शुरु हो गए है.. नवरात्रों पर व्रत में लोग सामक के चावल और कुट्टू के आटे से बनी रोटियां खाते है…वहीं कुट्टू के आटे से बनी रोटियां व पूरी खाने पर अंबाला और यमुनानगर जिले में 120 लोगों की तबीयत खराब हो गई… इन लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा.. अंबाला में 27 और यमुनानगर में 93 लोग बीमार हुए हैं..

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि बीमार हुए लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त लगे हुए है.. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने करियाना दुकानों व जिस चक्की से आटा सप्लाई हुआ, वहां से पांच सैंपल लिए गए हैं.. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आटे में मिलावट की गई थी या नहीं.. बीमार हुए सभी लोगों ने अलग-अलग दुकानों से आटा खरीदा था.. जब लोगों के बीमार पड़ने की सूचना फैली तो यह दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले.. सोमवार को भी करियाना की दुकानें बंद रही.. अभी तक यही सामने आया कि पुराना आटा मिक्स किया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT