October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में अचनाक बिगड़ी 120 लोगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- नवरात्रे शुरु हो गए है.. नवरात्रों पर व्रत में लोग सामक के चावल और कुट्टू के आटे से बनी रोटियां खाते है…वहीं कुट्टू के आटे से बनी रोटियां व पूरी खाने पर अंबाला और यमुनानगर जिले में 120 लोगों की तबीयत खराब हो गई… इन लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा.. अंबाला में 27 और यमुनानगर में 93 लोग बीमार हुए हैं..

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि बीमार हुए लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त लगे हुए है.. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने करियाना दुकानों व जिस चक्की से आटा सप्लाई हुआ, वहां से पांच सैंपल लिए गए हैं..  जांच के बाद ही पता चलेगा कि आटे में मिलावट की गई थी या नहीं.. बीमार हुए सभी लोगों ने अलग-अलग दुकानों से आटा खरीदा था.. जब लोगों के बीमार पड़ने की सूचना फैली तो यह दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले.. सोमवार को भी करियाना की दुकानें बंद रही.. अभी तक यही सामने आया कि पुराना आटा मिक्स किया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब बिल जमा करवाने के लिए मिलेगी ये सुविधा

Voice of Panipat

TDI मे 3 युवको की मौत का मामला, पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने के आदेश जारी

Voice of Panipat

Haryana:- जल्द शुरू होगी CET रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, तैयार रखे अपने Documents

Voice of Panipat