December 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Haryana का छोरा दक्ष कामरा खेलेगा IPL- 2026

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के हिसार से क्रिकेटर दक्ष कामरा का चयन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हुआ है… आपको बता दे कि क्रिकेटर दक्ष कामरा को अबूधाबी में हुई मिनी नीलामी में केकेआर ने उन्हें 30 लाख रुपए (बेस प्राइस) में खरीदा… अब हिसार का रहने वाला दक्ष कामरा IPL-2026 में खेलते हुए नजर आएंगे… IPL टीम में चयन की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई… फोन और संदेशों के जरिए बधाइयों का तांता लग गया… दक्ष हिसार के डीएन कॉलेज में मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं… उनके पिता बिल्डर हैं, जबकि माता गृहिणी है…. कोचों ने कहा कि हिसार के इस होनहार खिलाड़ी की यह उपलब्धि न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है…

आपको बता दे कि दक्ष गली-मोहल्लों में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट तक का सफर तय करने वाले दक्ष की मेहनत अब रंग लाई है… हिसार टीम में शानदार प्रदर्शन के दम पर उनका चयन दो वर्ष पहले हरियाणा टीम में हुआ था और अब आईपीएल तक पहुंचना उसी मेहनत का नतीजा है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में 2 लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

Voice of Panipat

खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा, इस जगह बनेगी बेसमेंट पार्किंग व इंडोर स्टेडियम

Voice of Panipat

बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, लंबे समय के बाद इन रूटों पर चलेंगी बसें

Voice of Panipat