22.4 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में हरियाणा का जवान शहीद, परिवार का इकलौता बेटा था प्रदीप नैन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा के जवान प्रदीप नैन शहीद हो गया.. प्रदीप जींद जिले में नरवाला के जाजनवाला गांव के रहने वाले थे.. प्रदीप अपने परिवार के इकलौते बेटे थे.. उनकी मौत का खबर सुनते है परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा..

*आज शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर*

 जानकारी के अनुसार, कमांडो प्रदीप साल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे.. कश्मीर के कुलगाम में कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है.. जिसमें लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए.. आशंका है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.. वहीं, प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर आज रविवार शाम तक उनके घर पहुंच पाएगा..

सेना ने शनिवार देर शाम पिता बलवान सिंह को बेटे के शहीद होने की जानकारी दी.. इसके बाद से ही गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब है.. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. शहीद की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.. प्रदीप की मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.. उनके मुंह से सिर्फ बेटे के बारे में ही शब्द निकल रहे हैं.. बेटा तू हमें क्यों छोड़कर चला गया, तेरे बिना हम कैसे जिएंगे, मां विलाप करते हुए ऐसी बातें कह रही हैं.. प्रदीप ने महज 27 साल की उम्र में देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए.. परिजनों का कहना है कि प्रदीप बेहद सीधा-सादा और हंसमुख लड़का था..

*सीएम सैनी ने जताया शोक*

सीएम नायब सिंह सैनी ने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पैरा कमांडो प्रदीप नैन की शहादत पर शोक जताया.. नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर जवान की फोटो शेयर कर उनके परिवार को सांत्वना दी और उनके बलिदान को अतुलनीय बताया.. उन्होंने कहा कि पूरा राज्य और सरकार जवान के परिवार के साथ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA-पंजाब और हिमाचल में ED की रेड

Voice of Panipat

असंल सुशांत सिटी में 3 युवकों ने जमकर किया हंगामा और तोडे कार के शीशे

Voice of Panipat

खुदाई करके पाइपलाइन से चुराते थे कच्चा डीजल, पुलिस के हाथ लगे 3 चोर

Voice of Panipat