वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सिरसा में जवान जीवन सिंह जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले में शहीद हो गए.. जवान जीवन सिंह 28 उम्र के थे.. भारतीय सेना की ओर से जीवन सिंह के शहीद होने की सूचना शुक्रवार सुबह परिजनों को द.. शहीद का पार्थिव शरीर शाम को गांव रोहण लाया गया, जहाँ राजकीय सम्मान के साथ जीवन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.. अंतिम संस्कार में जहां शहीद के माता-पिता, पत्नी, बच्चों के साथ-साथ सभी रिश्तेदारों की आंखें नम थी..वहीं ग्रामीण भी इस मौके पर अपने आंसू नहीं रोक पाए..

जानकारी के अनुसार गांव रोहण निवासी जीवन सिंह वर्ष 2016 में राजपूताना राइफल में भर्ती हुआ था.. जीवन सिंह का परिवार बहुत गरीब है.. उनकी शादी चार साल पहले कोमल से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं.. बड़ी बेटी चार साल व छोटी दो साल की है.. इस समय उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में थी.. शहीद जीवन सिंह राठौड़ के पार्थिव शरीर को पहले सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर लाया गया और फिर वहां से उनके पैतृक गांव रोहण में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.. पूरे गांव और परिवार में मातम का माहौल था.. सिरसा के गांव रोहण के वीर जवान जीवन सिंह राठौड़ कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए..

TEAM VOICE OF PANIPAT