वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा की किरण पहल ने 400 मीटर दौड़ 50.92 सेकंड में पूरी कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.. किरण ने पेरिस ओलंपिक के लिए 50.95 का क्वालीफाइंग समय पूरा कर अपनी दावेदारी पेश की है.. किरण ने बताया कि वह सेमीफाइन में 50.92 सेकंड से कम समय में दौड़ पूरी करने की योजना पर काम कर रही हैं.. उन्होंने (मोहित) प्रारंभिक दौर में 52.33 सेकंड में दौड़ पूरी की थी.. तमिलनाडु की सुभा ने पहले सेमीफाइनल में 53.08 सेकंड में दौड़ पूरी की थी.. सेमीफाइनल में कमाल का समय देखकर वह भी हैरान रह गईं.. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला एथलीट
पंचकूला के ताऊ देवी लाला पार्क में हुए ओलंपिक क्वालीफायर में समय निकालकर किरण ने शानदार प्रदर्शन किया.. वहीं, आठ साल के अंतराल के बाद किरण ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला क्वार्टर मील धावक हैं, इससे पहले निर्मल शेरोन (हरियाणा) ने 2016 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था…
TEAM VOICE OF PANIPAT