April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के HSSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया.. भोपाल सिंह खदरी ने हरियाणा सरकार को इस्तीफा सौंपा दिया है.. भोपाल सिंह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में बतौर चेयरमैन नियुक्त थे.. भोपाल सिंह अतीत में स्वर्गीय सांसद रतनलाल कटारिया के राजनीतिक सचिव रहे हैं.. भोपाल सिंह यमुनानगर के खदरी गांव के एक सामान्य और साधारण किसान परिवार से हैं.. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर गांव के सरपंच से शुरू किया है.. सरपंच रहते ही उन्हें आयोग का सदस्य बनाया गया था.. इसके बाद उन्हें मेंबर से चेयरमैन बनाए गया था.. उनकी अपने गांव व इलाके में पूर्व सरपंच भोपाल सिंह के नाम से पहचान है..

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले भोपाल सिंह उच्च शिक्षित और बेहद सामान्य व्यक्तित्व के हैं.. 8 विषयों में MA के साथ-साथ वह विधि स्नातक भी हैं.. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वासपात्रों में उनकी गिनती की जाती है.. वह केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके हैं.. भोपाल सिंह की प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT की मेयर कोमल सैनी का आज पदग्रहण

Voice of Panipat

गृह मंत्री विज ने अलग-अलग मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए

Voice of Panipat

कोरोना काल की स्कूली फीस को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला…पढ़िए कोर्ट ने क्या कहा

Voice of Panipat