वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले की बेटी साइंटिस्ट बनेगी.. नूंह खंड के रेहना गांव के रहने वाले मुस्ताक अहमद की बेटी शिफा ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) में पूरे भारत में 1147वीं रेंक प्राप्त की है.. जबकि ओबीसी कैटेगरी में उसकी 413 रेंक है.. इस परीक्षा में 2 लाख बच्चों ने भाग लिया.. इसके साथ ही शिफा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस सेगुकेशन एण्ड रिर्सच (NISER) के टेस्ट में भी ओबीसी कैटेगरी में 31वीं रेंक व जनरल कैटेगरी में 147वीं रेंक हासिल की है.. इस परीक्षा में भी 2 लाख बच्चों ने भाग लिया..
बता दें कि शिफा एक किसान परिवार की बेटी है.. जिसने नूंह के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी 9Government Model Culture Senior Secondary) में पढ़ाई करते हुए..12वीं (सीबीएसई) में 93.4% अंक प्राप्त किए.. साथ ही पहले ही प्रयास में NEET में 720 में से 669 अंक प्राप्त किए..
TEAM VOICE OF PANIPAT