वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के नारनौल में मंडी अटेली की रहने वाली भव्या गुणवाल ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया.. यह प्रतियोगिता रोमानिया में आयोजित की गई थी.. इस प्रतियोगिता में विज्ञान और गणित में रूचि रखने वाले 52 देशों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था..
भव्या गुणवाल के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बेटी का भव्य तरीके से स्वागत किया.. 15 वर्षीय भव्या की इस उपलब्धि पर पिता डॉक्टर अनिल ने कहा कि भव्या ने बचपन से ही विज्ञान में रुचि दिखाई और अपनी लगन से यह मुकाम हासिल किया.. उनकी मां डॉक्टर सुमन ने इस जीत को पूरे देश के लिए प्रेरणादायक बताया.. इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जहां छात्र विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं..
*चीन को हराकर भारत ने कि जीत हासिल*
रोमानिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में 52 देशों के 12-15 आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.. इस प्रतियोगिता में भारत से 6 विद्यार्थियों की टीम शामिल हुई.. चीन को हराकर भारत ने यह जीत हासिल की है.. इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में पहली बार भारतीय टीम ने चीन को हराकर गोल्ड पदक जीता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT