वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के झज्जर जिले के अग्निवीर की जम्मू-कश्मीर के बारमूला में मौत हो गई.. जानकारी के मुताबिक आपकों बता दे कि 23 अप्रैल को अग्निवीर को प्रैक्टिस के दौरान गोली लग गई… हालांकि उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.. अग्निवीर नवीन जाखड़ गांव साल्हावास के रहने वाले थे.. उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव लाया जाएगा। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.. 20 साल नवीन जाखड़ 12वीं पास करने के बाद करीब डेढ़ साल पहले ही अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए थे.. नवीन के साथ ही उनका बड़ा भाई लोकेश जाखड़ भी भर्ती हुआ था.. लोकेश भी जम्मू में ही तैनात है.. नवीन के पिता अजय जाखड़ खेतीबाड़ी करते हैं.. वहीं माता कविता देवी हाउस वाइफ हैं.. करीब एक महीना पहले ही नवीन छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT