वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में ग्रुप सी के 1261 पदों के लिए जारी किया गया विज्ञापन वापस होगा.. प्रदेश सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को गु्रप सी के पदों से संबंधित विज्ञापन को वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी है.. अब इन पदों के लिए सीईटी 2025 के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा.. एचएसएससी किसी भी समय इन पदों के विज्ञापन को वापस लेने का नोटिस जारी कर सकता है… राहत की बात यह है कि जो अभ्यर्थी पहले के विज्ञापन में पात्र थे, वे सीईटी के बाद जारी होने वाले नए विज्ञापन के लिए भी पात्र माने जाएंगे.. इससे पहले सरकार ने आयोग को ग्रुप डी के 4246 पदों की सूची भेजकर इन पदों के चयन के लिए आयोग से पात्र अभ्यर्थियों की सूची मांगी है..

*कर्मचारी चयन आयोग को ग्रुप डी के 4246 रिक्त पदों की सूची भेजी*
प्रदेश सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को ग्रुप डी के 4246 रिक्त पदों की सूची भेजी है सरकार ने आयोग से कहा है कि इन पदों के लिए जल्द से जल्द चयन सूची भेजी जाए.. अब यह कर्मचारी चयन आयोग ने फैसला करना है कि ग्रुप डी के ये 4246 पद विज्ञापित किए जाएं और इनके लिए आवेदन मांगे जाएं या जो भर्ती पहले ही चल रही है, उनके लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है, उनमें से ही सीईटी की चयन सूची बनेगी..
*पीआरटी पदों के लिए दस्तावेज जांच के लिए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी*
हरियाणा सरकार ने पीआरटी (मेवात कैडर) के 1456 पदों का विज्ञापन जारी किया था.. पिछले साल आयोग ने इसकी लिखित परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किया था.. अब आयोग ने पीआरटी पदों के लिए दस्तावेज जांच के लिए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं.. आयोग ने कहा कि जो दस्तावेज उम्मीदवारों ने आवेदन भरते समय अपलोड किए थे, उन्हीं के आधार पर दस्तावेजों की जांच होगी..
*असिस्टेंट प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट कैंसिल*
वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर का होने वाला स्क्रीनिंग टेस्ट कैंसिल कर दिया गया है.. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.. दरअसल, केमिस्ट्री सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) और फिजिक्स सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 11 मई को स्क्रीनिंग टेस्ट होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट की नई तारीख की घोषणा नियत समय पर की जाएगी…
TEAM VOICE OF PANIPAT