October 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- सस्ते में मिलेगा भरपेट खाना, 15 अगस्त तक खुलेंगी 200 अटल कैंटीन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त तक 200 नहीं अटल कैंटीन खोलने का लक्ष्य किया है.. इसके साथ ही सरकार अब एचएसआईडीसी के सेक्टरों में अटल कैंटीन खोलेगी.. इन सेक्टर में अभी तक अटल कैंटीन नहीं है.. कैंटीन खुलने से इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले कर्मचारी व मजदूरों को सस्ते रेट पर भरपेट खाना मिल सकेगा.. इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने चंडीगढ़ में एक रिव्यू मीटिंग भी की.. जिसमें उन्होंने इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं..

*10 रुपए से मिलता है खाना*

अटल कैंटीन में 10 रुपए में खाना मिलता है.. इन कैंटीन का संचालन सेल्फ हेल्फ ग्रुप और मार्केट कमेटी की ओर से किया जाता है.. हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड निकाय चुनाव से पहले 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोलने के निर्देश दिए गए थे, मगर आचार संहिता होने की वजह से एचएसएएम को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था..

*जिलों के DC वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े*

इसके अलावा सीएम नायब सैनी ने जिलों में लगने वाले समाधान शिविरों को लेकर जिलों के डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मीटिंग की। सीएम ने बताया, हरियाणा के मेरे परिवारजनों की सुविधा के लिए आरम्भ किये गए ‘समाधान शिविरों’ के संबंध में चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की.. इस दौरान सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की तथा लंबित मामलों की जांच के साथ-साथ नागरिक शिकायतों के तेज गति से निपटारे के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं..

*40 मंडियों में शुरू होंगी अटल कैंटीन*

एचएसएएम बोर्ड द्वारा बीते 20 फरवरी को एक पत्र जारी किया गया था.. जिसमें चरखी दादरी सहित हरियाणा की 40 अनाज मंडियों में एडिशनल अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोलने की बात कहीं गई थी। इन मंडियों में किसानों, आढ़तियों व दूसरे लोगों को 10 रुपए प्रति थाली के हिसाब से भोजन मुहैया करवाया जाना था.. इन मंडियों में 12 मार्च तक कैंटीन शुरू करवाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निकाय चुनाव के चलते इस पत्र को वापस लिया गया था.. जिसके चलते अटल किसान मजदूर कैंटीन के लिए संबंधित मंडियों में लोगों को इंतजार करना पड़ा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- DC कि ऑटो चालको को चेतावनी,ऑटो व ई रिक्शा में तेज सांउण्ड सिस्टम बजाने पर किया जाएगा जब्त

Voice of Panipat

बच्चा न होने से परेशान थी महिला, घर में फंदा लगा दी जान

Voice of Panipat

HARYANA- CET परीक्षा के लिए आंसर-की इस दिन हो सकती है जारी, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

Voice of Panipat