24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- जेठ के साथ महिला का था अवैध संबंध, बांधा बनने पर डेढ साल के बेटे को उतारा मौ# त के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के जींद जिले के उचाना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.. यहां डेढ़ साल के मासूम यश की उसके चाचा ने हत्या कर दी.. मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है..

*खेलते समय किया था मासूम का अपहरण*

जानकारी के अनुसार वीरवार को छातर गांव में यश गली में खेल रहा था.. इसी दौरान 2 बाइक सवार आए और बच्चे का अपहरण कर लिया.. बच्चे के पिता अमित ने बताया कि उन्होंने बाबा मनसा नाथ मंदिर तक बाइक का पीछा किया.. लेकिन तेज रफ्तार के कारण वे बच्चे को नहीं बचा पाए.. इसके बाद उन्होंने उचाना थाने में शिकायत दर्ज कराई.. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की…

*नहर से बरामद हुआ था शव*

जांच में पता चला कि अपहरणकर्ता बच्चे को थूआ गांव के रास्ते ले गए थे.. बाद में बच्चे का शव बडनपुर के पास नहर से बरामद हुआ.. शव का पोस्टमॉर्टम नरवाना नागरिक अस्पताल में कराया गया.. थाना प्रभारी कुलदीप के अनुसार जांच में चाचा सोनू की संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.. सोनू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है… उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सोनू ने इतना बड़ा अपराध क्यों किया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लव जिहाद नहीं बल्कि इस नाम से कानून ला रही है हरियाणा सरकार, पढ़िए अनिल विज ने क्या कहा

Voice of Panipat

पिस्तोल से गोली चला जानलेवा हमला करने वाला आरोपित काबू

Voice of Panipat

हरियाणा के CRPF इंस्पेक्टर जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद, होने वाले थे DSP प्रमोट

Voice of Panipat