वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च के अंत में होंगी। नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आठवीं में पास होना अनिवार्य है। मिडल क्लास के सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा, चाहे स्कूल किसी भी बोर्ड से संबद्ध क्यों न हो। दूसरी ओर, निजी स्कूलोंं के विरोध के कारण टकराव बढ़ता दिख रहा है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूल इस परीक्षा काे आयोजित करने से इन्कार कर रहे हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. ऋषि गोयल ने इस संबंध मेें सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किए हैं। परिषद की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यह परीक्षा लेगा। सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 20 फरवरी तक आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण और विद्यार्थियों का नामांकन कराना आवश्यक है।
बोर्ड गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी,संस्कृत, पंजाबी और उर्दू की परीक्षा लेगा और परिणाम जारी करेगा। छात्रों द्वारा चुने गए शेष विषयों का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा। पाठ्यक्रम, प्रश्नपत्र का डिजाइन और नमूना प्रश्नपत्र जल्द ही एससीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के आधार पर यह परीक्षाएं होंगी।
दूसरी ओर, आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आफ हरियाणा के बैनर तले आधा दर्जन निजी स्कूल एसोसिएशनों ने घोषणा की है कि कोई स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में आठवीं बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगा। किसी स्कूल ने रजिस्ट्रेशन करा भी दिया है तो परीक्षा फार्म नहीं भरेंगे। बोर्ड परीक्षा के खिलाफ मजबूती से अदालती लड़ाई लड़ी जाएगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT