15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPANIPAT NEWS

Haryana:- School का काम न करने पर टीचर ने डांटा, तो छात्रों ने छोड़ दिया घर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के रोहतक में दो नाबालिग छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गए.. परिजनों का कहना है कि टीचर ने स्कूल में homework न करने के लिए डाटा था.. जिसके कारण दोनों छात्र घर से पैसे व कपड़े लेकर चले गए.. परिजनों ने दोनों की तलाश हर जगह कि लेकिन छात्रों का कहीं कुछ पता नही चला.. फिर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने दोनों के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि उसके 2 बेटे हैं.. बड़ा बेटा करीब 14 साल का है और नौंवी कक्षा में पढ़ता है.. वहीं उसके बेटे का एक दोस्त है, जो उसकी ही कक्षा में पढ़ता है.. उसकी उम्र करीब 16 साल है.. शिकायतकर्ता ने कहा कि दोनों को टीचर ने काम नहीं करने पर डांटा था.. जिसके बाद उसकी पत्नी भी स्कूल में गई और बच्चे को धमकाया था.. इसके बाद उसके बेटे ने अपने दोस्त के साथ घर छोड़ दिया.. दोनों घर से कपड़े व पैसे लेकर गए हैं.. फिर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने दोनों के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BIKE छीनने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की BIKE भी बरामद

Voice of Panipat

सुबोध कुमार जायसवाल बने CBI डायरेक्टर

Voice of Panipat

बड़ा हादसा, कार और ट्रेन की भीषण टक्कर, कार मे सवार थे पति-पत्नी

Voice of Panipat