वॉयस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो (VB) की छापेमारी की जानकारी लीक हो रही है। एक महीने में लीकेज के 4 मामले सामने आ चुके है। हरियाणा CM मनोहर लाल ने लीकेज रोकने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया है। इसके तहत जिला स्तर पर 5 विटनेस का पैनल बनाया जाएगा।
हरियाणा मुख्य सचिव के कार्यालय द्वारा इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि विजिलेंस छापामारी के लिए गवाह की नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के 5 उपयुक्त राजपत्रित अधिकारियों का एक पैनल बनाएगा। इस पैनल को बनाने के लिए जिले के DC की जिम्मेदारी तय की गई है।
हर तीन महीने में होगा बदलाव
जिला स्तर पर बनने वाले 5 सदस्यीय पैनल में हर 3 महीने बाद बदलाव किया जाएगा। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि DC द्वारा हर तीन महीने में इस पैनल को संशोधित किया जाएगा।
तीन महीने से चल रही तैयारी
हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो के इस फैसले को लागू कराने के लिए पिछले तीन महीने से तैयारी की जा रही थी। सरकार के इस फैसले से कुछ अधिकारियों में असंतोष है। उन्हें सरकार के इस फैसले से अपनी शक्तियों में कटौती होती दिख रही है।
क्यों आती थी दिक्कते?ब्यूरो को छापामारी के लिए राजपत्रित अधिकारी नियुक्त करने के लिए DC से संपर्क करना पड़ता था। – कई बार DC बैठक करने में व्यस्त रहते थे, जिससे छापामारी में देरी होती थी। – कभी-कभी DC अधीनस्थों को एक राजपत्रित अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहते थे। इससे ऑपरेशन की गोपनीयता प्रभावित होती थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT