वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा सरकार ने DG लेवल के दो अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.. एसीएस होम डॉ. सुमिता मिश्रा ने ये ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं.. DGP अकील मोहम्मद को डीजी होमगार्ड बनाया गया है, वहीं DGP लेवल के अधिकारी IPS आलोक कुमार राय को DG प्रिजन बनाया गया है.. इससे एक दिन पहले भी बड़े स्तर पर अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी..
वहीं, DGP शत्रुजीत कपूर की जगह नए डीजीपी को यूपीएससी में पैनल नहीं भेजने से 1989 बैच के आईपीएस मोहम्मद अकील 31 दिसंबर को, 1991 बैच के आईपीएस आलोक कुमार राय को पहले ही झटका लग चुका है… मोहम्मद अकील का इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट हैं, वहीं आलोक कुमार राय का 30 सितंबर को रिटायरमेंट है…

TEAM VOICE OF PANIPAT