वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के गुरुग्राम में BJP के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की पायलट गाड़ी एक पानी के टैंकर से टकराने से हादसे का शिकार हो गई। पायलट के पीछे चल रही कार में धनखड़ खुद सवार थे। हालांकि उनकी गाड़ी टकराने से बाल-बाल बच गई। हादसे में पायलट गाड़ी के चालक और इंचार्ज दोनों घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि सोमवार रात ओमप्रकाश धनखड़ गुरुगाम में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इसके बाद वह दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित भाजपा के कार्यालय से वापस लौट रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे पायलट गाड़ी चल रही थी। बसई रोड पर हेमगिरी चौक के पास रॉन्ग साइड आ रहे एक पानी के टैंकर को ले जा रहे ट्रैक्टर से आगे चल रही पायलट गाड़ी टकरा गई।
हादसे के वक्त पायलट गाड़ी के पीछे चल रही कार में ओपी धनखड़ सवार थे। टक्कर लगने के बाद पायलट गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग भी खुल गए थे। गाड़ी का चालक और इंचार्ज दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पायलट गाड़ी गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाना की थी।
फतेहाबाद दौरे के दौरान हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की दरियादिली देखने को मिली। रास्ते में उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की मदद के लिए काफिला रुकवा लिया। इसके बाद उन्होंने सरकारी गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया।
TEAM VOICE OF PANIPAT