April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA:- बेटे को मिली दो सरकारी नौकरियां.. लेकिन परिवार दुखी, जानें वजह

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-C और D  की भर्ती का परिणाम घोषित किया.. जिसमें नारनौल के ग्रुप C और D में पटवारी के लिए चयन हुआ.. मोबाइल में 2-2 सरकारी नौकरियों में चयन का मैसेज आया तो परिजन दुखी हो गए.. जबकि उनकी आंखें नम हो गई.. क्योंकि मुकेश की मौत रिजल्ट से 47 दिन पहले ही हार्ट अटैक से हो गई थी..

बता दे कि जिस दिन मुकेश का रिजल्ट आया उस दिन मुकेश का जन्मदिन था.. उनके परिवार का कहना है कि अब हम इन नौकरियों का क्या करेंगे.. जब कोई नौकरी करने वाला ही नहीं है… मुकेश के पिता नारनौल के मोतिहारी के रहने वाले है.. सीता राम पैसे से व्यवसायी है.. परिवार को नहीं पता था कि मुकेश ने कब फॉर्म भरा था.. जब वह परीक्षा देने गया, तब जाकर परिवार को पता चला कि उसने नौकरी का फॉर्म भरा है.. बीटेक तक की पढ़ाई कर चुके मुकेश का चयन पहले रेलवे में लोको पायलट के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया.. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए कुल पदों की संख्या क्रमश: 25500 और 2600 थी.. इनमें ग्रुप की कुल संख्या 25 और श्रेणियों की कुल संख्या 205 थी। इन पदों के लिए करीब 24800 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, बिना मास्क वालों के कटेंगे चालान

Voice of Panipat

निर्भया के दोषियों का नया पैंतरा, फांसी रोकने को लगाई अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में गुहार

Voice of Panipat

Panipat:- कॉलेजों में आनलाइन लगेगी हाजिरी, क्लास मिस की तो, अभिभावकों के पास पहुंच जाएगा मैसेज

Voice of Panipat