April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana News

HARYANA पुलिस के SHO को किया सस्पेंड, पढिए क्या है पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ का है जहां 2 करोड रुपये की चोरी के मामले में कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर रुपयों की हेरा फेरी करने के आरोप में बहादुरगढ़ में थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। थाने के ड्यूटी ऑफिसर और थाने के अन्य कर्मचारियों पर एसपी झज्जर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। चोरी हुए 2 करोड़ रुपये नोएडा के किसी एडवोकेट के बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने एडवोकेट का नाम उजागर नहीं किया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले एक एडवोकेट के एक घर से 2 करोड़ रुपये चोरी हुए थे। एडवोकेट के घर पर काम करने वाले 2 नौकरों ने चोरी को अंजाम दिया था, चोर रुपये लेकर बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र में रह रहे अपने चाचा के घर पर आए थे, इसकी शिकायत चोर के चचेरे भाई ने पुलिस को दी थी। लाइनपार थाने के ड्यूटी ऑफिसर ने बैग में रखे पैसे बरामद किए थे। पुलिस चोरों को पकड़ कर थाने भी लेकर आई थी और नोएडा के जिस एडवोकेट के पैसे चोरी हुए थे, पुलिस ने चोरी के पैसे उसे वापस भी कर दिए थे,लेकिन ड्यूटी ऑफिसर ने बड़ी शातिर तरीके से दो करोड़ में से 50 लाख रुपये गायब कर दिए थे।

ड्यूटी ऑफिसर ने बिना कोई कार्रवाई किये दोनों चोरों को छोड़ दिया और बिना कानूनी कार्रवाई के ही पीड़ित एडवोकेट को रुपये लौटा दिए। घर जाकर जब एडवोकेट ने रुपये गिने तो 50 लाख रुपये उनमें कम मिले। उसने तुरंत झज्जर के एसपी वसीम अकरम को मामले की शिकायत की। इसके बाद एसपी वसीम अकरम ने थाने में पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जांच में फंसे बहादुरगढ़ के लाइन पर थाने के इंचार्ज अशोक दहिया तो तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। वहीं थाने के अन्य कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश एसपी वसीम अकरम ने दिए हैं। झज्जर जिले के एसपी वसीम अकरम ने थाने में बैठकर मामले की जांच की है, जिसके बाद आदेश भी जारी कर दिये हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में शादी के डेढ़ महीने बाद दुल्हन फरार, 45 हजार रुपए भी ले गई साथ

Voice of Panipat

Panipat में अनोखा मामला, पत्नी ने पति का अकाउंट हैक कर भेजे दहेज की मांग के फर्जी मैसेज

Voice of Panipat

कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की मौ*त की सजा अब कैद में बदली

Voice of Panipat