15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- सरपंचों की हो गई बल्ले- बल्ले, सीएम ने की कई घोषणाएं

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- CM नायब सिंह सैनी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल का फैसला बदल दिया है.. सीएम सैनी ने ऐलान किया कि अब सरपंच ई-टेंडरिंग के बगैर 21 लाख तक के काम करा सकेंगे.. खट्टर के CM रहते यह लिमिट 5 लाख कर दी गई थी.. जिसका सरपंच लगातार विरोध कर रहे थे.. वह ई- टेडरिंग को खत्म करने की मांग कर रहे थे.. इसके विरोध में यूनियन तक बनाई गई और खट्टर का सीएम रहते खूब विरोध किया गया.. हालांकि ई-टेंडरिंग के बगैर 21 लाख तक के काम करा सकेंगे। खट्टर के CM रहते यह लिमिट 5 लाख कर दी गई थी..

*सरपंचों को मिलेगा टैक्सी खर्च*

सीएम ने यह भी ऐलान कि अब अब सरपंच को TA के तौर पर 16 रुपये प्रति किलोमीटर टैक्सी का भी खर्च मिलेगा.. इसके अलावा अलावा पंचायत के कोर्ट केस जिला स्तर पर कोर्ट फीस के लिए 1100 से बढ़कर 5500 रुपए दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की फीस 5500 से बढ़कर 33000 रुपए दिए जाएंगे.. सीएम ने ये भी ऐलान किया कि पंचायत का कप्यूटकृत किया जाएगा, इसके लिए पंचायतों में 300 कंप्यूटर ऑपरेटर लगाए जाएंगे.. पंजीकृत ठेकेदार 50 लाख तक के काम कर सकता है..

*सफाई कर्मचारियों का 1 से 2 हजार वेतन बढ़ाया*

वहीं सीएम ने इससे पहले चंडीगढ़ में हरियाणा के शहरी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि नगर पालिका, निगमों और पंचायतों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की मानदेय में 1000 से 2000 रुपए की बढ़ोतरी की है.. शहरों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उनका मानदेय 17000 रुपए प्रति माह हो गया है.. ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उनका मानदेय 14000 से बढ़कर 16000 रुपए हो गया है.. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने 3 साल पहले सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 जनवरी 2022 से GST दरों में होगा इजाफा, पढिए

Voice of Panipat

चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, 42 HPS ऑफिसर्स बदले गए

Voice of Panipat

परिवार को बंद कमरे में आग लगाने वाला आरोपी राहूल हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat