24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर हुआ महंगा, हरियाणा रोडवेज ने इस वजह से बढ़ाया किराया

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा परिवहन विभाग की बसें अभी पहले की तरह प्रदेश के विभिन्न रूट पर चलती रहेंगी। बसों में सवारियों की क्षमता कम करने को लेकर भी अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। जहां बसों में कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं दूसरी तरफ, सरकार ने रोडवेज बसों में चंडीगढ़ तक का सफर एक रुपया प्रति किलोमीटर महंगा कर दिया है। यह बढ़ोतरी करीब पंद्रह किमी के लिए होगी। यानी अंबाला से चंडीगढ़ या नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक के किराये में अब 12 रुपये का इजाफा होगा।

बता दें कि जीरकपुर में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। ऐसे में रोडवेज की बसों को वाया पंचकूला, चंडीगढ़ लाया जा रहा है। इस वजह से चंडीगढ़ तक का रूट करीब 12 किमी लंबा हो गया है। प्रदेश के अन्य किसी भी रूट पर बसों के किराये में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस किराया बढ़ोतरी का असर चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच व दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच कहीं भी यात्रा करने वालों पर पड़ेगा।

परिवहन महानिदेशक वीरेंद्र सिंह दहिया का कहना है कि जीरकपुर में अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर पुल बन रहा है। ऐसे में यहां जाम की स्थिति रहती है। इसी वजह से बसों को वाया पंचकूला चलाने का निर्णय लिया है। पंचकूला का रूट लंबा है। ऐसे में एक रुपया प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। यह अस्थाई बढ़ोतरी है, जो पुल निर्माण तक ही लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा इसी साल मार्च से शुरू हो जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गर्लफ्रेंड के साथ होटल के कमरे में मिला इंस्पेक्टर, पत्नी ने की जमकर पिटाई, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

सरफिरा आशिक- पहले महिला को बुलाया घर और फिर डिब्बे में बंधक बनाकर डाला तेजाब, केस दर्ज

Voice of Panipat

11वीं में दाखिले के लिए 10वीं पास हुए तीन लाख बच्चों के घर पर दस्तक देंगे शिक्षक

Voice of Panipat