34.1 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- रिश्ते हुए तार-तार ,पति ने अपनी पत्नी के साथ किया ऐसा… मौके पर पहुंची पुलिस, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के हिसार जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.. गांव महजत में पति ने पत्नी भरपो देवी पर तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया.. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.. घटना के समय सौतेली मां गीता देवी को भी आरोपी बेटे राम भगत ने आग लगा दी.. वह किसी तरह घर का गेट खोलकर भागी और शोर मचाया.. वहीं आरोपी रामभगत दोनों को आग लगाने के बाद घर के बाहर ही दरवाजा बंद कर बैठ गया.. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है..

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि रामभगत नशा करने का आदी था.. वह काफी समय से नशा केंद्र मुक्त में भर्ती था.. उसे 6 महीने पहले ही घर लेकर आए थे.. वह अपने पत्नी से अलग गांव में पुराने मकान में रहता था.. रविवार को भरपूर देवी अपने पति को खाना देने के बाद घर चली गई थी.. रामभगत ने उसे बाद में फोन कर वापस घर आने के लिए बुलाया.. भरपो देवी ने अपनी सास गीता को बताया तो वह भी साथ बेटे के पास आ गई.. दोनों जब घर के अंदर कमरे में बैठी तो पहले से ही तैयारी कर बैठे रामभगत ने भरपो देवी और गीता पर तेल छिड़क दिया और आग लगा दी.. दोनों भाग न सके, इसके लिए रामभगत ने पहले ही गेट बंद कर दिया था.. आग लगने पर दोनों ने शोर मचाया लेकिन रात का समय होने के कारण उसकी किसी ने आवाज नहीं सुनी.. गीता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और गांव में सीढ़ियों के रास्ते बाहर भाग गई.. शोर सुनकर आस पास के गांव के लोग जागे और बाहर निकाला लेकिन तब तक गीता आधे से ज्यादा जल चुकी थी रामभगत भी वारदात करने के बाद गेट बंद कर घर के बाहर ही बैठ गया..

*रामभगत पहले भी कर चुका है हमला*

करीब तीन साल पहले रामभगत ने भरपो देवी पर तेजधार हथियार से हमला किया था.. भरपो उस हमले में बाल-बाल बच गई थी.. उसके बाद काफी बार झगड़ा होता रहता था.. भरपो देवी की जगह एक युवक रामभगत को खाना देने के लिए अकसर जाता था लेकिन रविवार को भरपो ही गई थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ से अंबाला जाने का बढ़ाया किराया, पढिए कितना लगेगा किराया

Voice of Panipat

PANIPAT वार्ड- 14 की पार्षद पर जुर्माना, वन विभाग ने पेड़ काटने पर की कार्रवाई

Voice of Panipat

PANIPAT:- कनाडा भेजने के नाम पर 34 लाख रूपए की ठगी करने के आरोपी को पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat