October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- सैलून में रिसेप्शनिस्ट से छेड़छाड़, विरोध करने पर कर्मचारी के साथ की…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल में सेक्टर-3 स्थित सैलून पर 3 युवकों द्वारा रिसेप्शनीस्ट के साथ अभद्रता व छेड़छाड़ का मामला समाने आया है.. कर्मचारी ने बीच-बचाव किया तो 3 युवकों ने कर्मचारी पर हमला कर दिया.. जिससे वह घायल हो गया.. हमला होता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्‌ठा हो गए.. हंगामा बढ़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गए.. कर्मचारी ने अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद शिकायत पुलिस को सौंपी है.. वहीं, रिसेप्शनिस्ट ने भी अपने साथ हुई अभद्रता व छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस को कर दी है.. पुलिस दोनों शिकायतों पर मामले की जांच कर रही है..

*CCTV कैमरे में कैद हुई घटना*

रिसेप्शनिस्ट के साथ अभद्रता व कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो CCTV कैमरों में कैद हुआ है.. जिसमें नजर आ रहा है कि 3 युवक सैलून के अंदर आते हैं.. रिसेप्शनिस्ट ने उनसे पूछा कि क्या काम करवाना है.. जिसके बाद युवकों ने एक अश्लील जवाब दिया.. जिसको शब्दों में भी बयां कर पाना मुश्किल है.. युवकों की अश्लील अभद्रता और छेड़छाड़ भरे रवैये का रिसेप्शनिस्ट ने विरोध किया.. जिसके बाद कर्मचारी ने विरोध जताया.. युवक बाहर चले गए और बाहर खड़े होकर रिसेप्शनिस्ट से गलत इशारे शुरू कर दिए.. कर्मचारी बाहर आकर उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहता है..फिर आरोपी युवक सैलून से चले जाते है.. लेकिन उसके 2 घटें बाद आते है.. CCTV मे नजर आ रहे है.. कि कुछ लोग सैलून के बाहर खड़े हुए हैं और सैलून कर्मचारी भी उसी में है.. एक युवक अचानक कर्मचारी पर हमला कर देता है और बुरी तरीके से मारपीट करता है.. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करते हैं.. घायल हुए कर्मचारी ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया और मेडिकल के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है.. रिसेप्शनिस्ट ने भी अपनी तरफ से एक शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फिर गरमाया माहोल नही हुआ मनीषा का अंतिम संस्कार,2 दिन रहेगा इंटरनेट बंद

Voice of Panipat

PAN Card खो गया है तो 50 रुपए में बनकर तैयार हो जाएगा नया पैन कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

Voice of Panipat

आंगनवाड़ी वर्करों को बडी सौगात, सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी प्रक्रिया शुरू

Voice of Panipat