वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे हरियाणा के सभी टोल प्लाजा में 3 हजार रुपए में सालाना पास की बुकिंग शुरू हो गई है,सालाना पास की घोषणा सरकार ने कुछ समय पहले ही की थी और अब ये लागु होने जा रहा है, ये फायदा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से चलाए जा रहे टोल प्लाजा पर मिलेगी,इस पास पर लोग लगभग 200 ट्रिप कर सकेंगे। हालांकी इसके कई फायदे है पर इसका एक नुकसान भी है कि अगर आपने साल के अंदर 200 ट्रिप पुरी न भी की तो इसकी वैधता साल भर में ही समाप्त हो जाएगी। हिसार में NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने इसकी पुष्टि की।

आपको बता दे की कहा जा रहा है 15 अगस्त की रात से ये योजना पूरे देश में लागू की जा रही है,इसके लिए हरियाणा में NHAI के चलाए जा रहे 35 टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट भी शुरू कर दी गई है।जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने कहा केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की तरफ से सभी जिला प्रशासन को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। योजना में कोई रुकावट या परेशानी न आए, इसके लिए हरियाणा पुलिस से सुरक्षा भी मांगी गई है।
TEAM VOICE OF PANIPAT