20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA:- पुलिस भर्ती में अबसेंट कैडिडेट को PMT का मौका, शेड्यूल जारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा पुलिस भर्ती में फिजिकल मेजरमेंट से चुके अभ्यार्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है.. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को पीएमटी का मौका दिया है.. इसको लेकर आयोग ने री- शेड्यूल जारी किया है.. पीएमटी परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अब 29 जुलाई (पुरुष) और 30 जुलाई (महिला) को सुबह 6.30 बजे देवी चौधरी लाल स्टेडियम, पंचकूला में अपना पीएमटी टेस्ट करवा सकेंगे.. आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी डिजिटल डिस्प्ले मॉनिटर के माध्यम से करवाई जा रही है.. पहले यह प्रक्रिया मैन्युअली होती थी, इसमें गलती होने की संभावना रहती थी.. अब ऐसी कोई संभावना नहीं है.. हरियाणा में 6 हजार कांस्टेबल की भर्ती के लिए पीएमटी का शेड्यूल दो सप्ताह पहले ही जारी कर दिया गया था.. 16 से 23 जुलाई तक पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और छाती का माप लिया गया है..

*ये दस्तावेज साथ लाएं*

अभ्यर्थियों के आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट फोटो युक्त वोटर कार्ड, पते के प्रमाण का मूल दस्तावेज और आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया क्यूआर कोड वाला एडमिट कार्ड या फोटोयुक्त एडमिट कार्ड साथ लाना होगा.. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडन कैमरा व अन्य सामग्री साथ न लाएं.. पहला स्लॉट सुबह 6.30 बजे, दूसरा 8.30 बजे और तीसरा 10.30 बजे, चौथा 12.30 बजे होगा, जिसमें प्रतिदिन 4 स्लॉट में 2000 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की जाएगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 April से बदल जाएंगे Tax से जुड़े ये 4 नियम, जानें अपना नफा- नुकसान

Voice of Panipat

हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारी पुलिस पदक से अलंकृत

Voice of Panipat

पानीपत में कॉलेज गई युवती प्रेमी के साथ फरार, दादा को कॉल कर कहीं ये बात

Voice of Panipat