September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- कोरोना मरीजों की संख्या हुई 169, एक्टिव केस हुए 102

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा में कोविड-19 के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.. 24 घंटे में कोरोना के 18 नए केस सामने आए हैं.. इन नए केसों को मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल 169 केस हो गए हैं… इनमें एक्टिव केसों की संख्या 100 के पार 102 पहुंच गई है… हरियाणा के दो जिले ऐसे हैं जो कोरोना के मामलों में सबसे हॉट बने हुए हैं। इनमें गुरुग्राम व फरीदाबाद जिले शामिल हैं… गुरुग्राम में केसों की संख्या 66 और फरीदाबाद में 52 पहुंच गई है… स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुग्राम में 10, फरीदाबाद में 3, हिसार में एक, पंचकूला में दो, झज्जर में एक और भिवानी में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं..

*471 संदिग्ध मरीजों के लिए गए सैंपल*

हरियाणा में 24 घंटे में 471 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए.. वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का कहना है कि राज्य में अभी घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है.. सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण दर्ज किए जा रहे हैं… सबसे अहम बात यह है कि सूबे में सिर्फ दो ही केस हास्पिटल में दाखिल हैं… अन्य मरीजों को घर में ही आइसोलेट किया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने 10 हजार से अधिक घरों को गिराए जाने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार,खोरी गांव मामला 

Voice of Panipat

 नए आईओएस से aaple यूजर्स की होगी मौज, पुराना iPhone बन जाएगा नया, जानें किन Model को मिलेगा अपडेट

Voice of Panipat

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब ऐलनाबाद उपचुनाव मे बीजेपी का नही करेगी प्रचार

Voice of Panipat