28.9 C
Panipat
July 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में पेरिस में जीता सिल्वर मेडल

वॉयस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.. टोक्यो के बाद पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर देश को सिल्वर मेडल दिलाया.. गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद  नमीन ने जीता.. ओलिंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर देश को सिल्वर मेडल दिलाया..बता दे कि 21 साल के नीरज ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट देते हुए 89, 45 मीटर दूर जेवलिन थ्रो किया.. यह उनका सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस भी रहा.. हालांकि नीरज के 6 अटेंप्ट में से 5 थ्रो फाउल हुए। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया..

उधर नीरज के दूसरा ओलंपिक मैच जीतते ही उनके पानीपत के गांव खंडरा में जश्न शुरू हो गया.. गांव में आतिशबाजी करने के अलावा लड्डू बांटे गए.. पूरे गांव ने बड़ी LED स्क्रीन लगाकर नीरज का मैच लाइव देखा.. हालंकि नीरज चोपड़ा के गोल्ड न जीत पाने की वजह से गांववालों में थोड़ी मायूसी भी नजर आई..नीरज की मां सरोज देवी कह चुकी थीं कि उनके बेटे ने मेहनत बहुत की है। अब किस्मत पर है कि क्या मिलता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा, इस जगह बनेगी बेसमेंट पार्किंग व इंडोर स्टेडियम

Voice of Panipat

PANIPAT:- कबाड़ी की दुकान में चोरी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT- पैसे कई गुना करने का लालच देकर युवक से ठगे थे 2 लाख 5 हजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat