October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- मां ने डाटा तो बेटा15वीं मंजिल से कूदा, हो गई…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर सामने आई है.. फरीदाबाद में 17 साल के बच्चे ने छलागं लगा कर सुसाइड कर ली.. घटना से पहले युवक को मां ने डाटा था.. जिसके बाद वह गुस्से मे बालकनी में आकर खड़ा हो गया.. इसके बाद उसने बालकनी से छलांग लगा दी.. सदर थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया.. मृतक की पहचान IMT के पास आगमन सोसाइटी में रहने वाले 17 वर्षीय युवक के रूप में हुई है..

*गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग*

सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि सोसाइटी में किसी के नीचे गिरने की आवाज सुनाई दी, जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो 2 सिक्योरिटी गार्ड एक लड़के को उठाकर लेकर जा रहे थे.. लड़का खून से लथपथ था.. जब वे मौके पर पहुंचे तो वह सुरेश का बेटा था.. वे लोग तुरंत उसे अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..इसके बाद लोगों ने युवक की मां मोनिका को घटना की जानकारी दी.. मोनिका ने सोसाइटी वालों को बताया कि मामूली बात को लेकर शाम को उसने बेटे को डांट दिया था.. इसके बाद वह गुस्से में बालकनी की तरफ चला गया..वह भी खाना बनाने में व्यस्त हो गई.. इतनी देर में ही बेटे ने यह कदम उठा लिया.. सो

*कुछ महिने पहले किराए पर रहने आए*

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि युवक के पिता कुछ महीने पहले ही सोसाइटी में किराए पर रहने के लिए आए हैं.. हितेश 12वीं क्लास का छात्र है.. उसके अभी एग्जाम चल रहे हैं.. सोसाइटी के लोगों और अभिभावकों से पूछताछ जारी है.. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोना-चांदी समेत लाखों रूपये की नकदी लेकर फरार हुए चोर, पढिए खबर.

Voice of Panipat

कच्चे कर्मचारियों को मिलेगा समान वेतन, ठेका सिस्टम होगा बंद, पढिए खबर.

Voice of Panipat

हरियाणा में JBT-NTT भर्ती एग्जाम शेड्यूल जारी

Voice of Panipat