April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के मंत्री संदीप सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- जूनियर महिला कोच के यौन शोषण मामले में दाखिल चार्जशीट में पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं.. पुलिस के पास उनके खिलाफ अहम सबूत है.. जिनका खुलासा चार्जशीट से हुआ है.. चार्जशीट में एक बात स्पष्ट है कि संदीप ने SIT को जो बयान दिए, उनमें कई बातें मेल नहीं खा रहीं.. मंत्री ने पुलिस को कहा था कि पीड़िता से उनके पर्सनल रिलेशन नहीं थे, जांच में सामने आया है कि उनके बीच रिश्ते प्रोफेशनल रिलेशन से कहीं आगे थे..

संदीप सिंह का कहना था कि कोच सिर्फ उनके मुख्य ऑफिस में ही आई थी जबकि साथ जुड़े केबिन और बेडरूम में नहीं गई थी.. वहीं, हरियाणा के तत्कालीन खेल निदेशक पंकज नैन के मुताबिक संदीप सिंह पीड़िता में खास दिलचस्पी दिखा रहे थे.. पीड़िता ने उन्हें संदीप सिंह की तीन बार शिकायत की थी.. मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को है..चार्जशीट के अनुसार, मंत्री ने पुलिस को बताया था कि उसके पीड़िता के साथ कोई पर्सनल रिलेशन नहीं थे.. जांच से ये बात साबित हुई है कि उनके बीच रिश्ते प्रोफेशनल रिलेशन से कहीं आगे थे..

पीड़िता के मुताबिक आरोपी संदीप सिंह से बचने के दौरान उसका सिर टेबल से टकरा गया था, जिससे उसे चोट आई थी.. वहीं, कुछ गवाहों के बयान से निकल कर आया कि मंत्री संदीप सिंह समेत खेल विभाग के अन्य कर्मियों द्वारा पीड़िता का मानसिक शोषण किया जा रहा था.. पीड़िता का आरोप था कि उसे जानबूझकर ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने से रोका गया.. उसकी मंजूरी की फाइल स्पोर्ट्स विभाग के डायरेक्टर के पास जानी थी, पर उसकी फाइल मंत्री संदीप को भेजी गई और उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया.. चार्जशीट में लिखा गया है कि इस पर पुलिस ने संदीप सिंह और उस समय के खेल विभाग के डायरेक्टर पंकज नैन के भी बयान लिए थे, पर ये बात स्पष्ट नहीं हो सकी कि फाइल मंत्री तक कैसे पहुंची..चार्जशीट पर 16 सितंबर को सुनवाई होगी। केस में आरोप तय किए जाने को लेकर बहस होगी.. महिला कोच के एडवोकेट दीपांशु बंसल ने कहा है कि चार्जशीट में रेप के प्रयास की धारा 376/511 पुलिस ने नहीं लगाई है, उसे जोड़ने को कोर्ट से अपील करेंगे.. फिस रिकॉर्ड से पता चला कि किसी प्रभाव के चलते पीड़िता की नियुक्ति में देरी हो रही थी और उसका तबादला पंचकूला से झज्जर किया जा रहा था..

कोच का मोबाइल सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) में भेजा गया था.. जांच में कुछ चैट्स व वॉइस रिकॉर्डिंग मिली, जिससे पता चला कि पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना कुछ लोगों काे बताई थी.. एक परिचित को 16 जुलाई 2022 को एक फोटो भेजी थी, जिसमें सिर पर पट्टी बंधी थी..पीड़िता ने बताया कि आरोपी से बचकर भागने लगी तो सिर टेबल से टकरा गया.. महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में फंसे राज्य मंत्री संदीप सिंह ने चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.. इस पर कोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका पर 13 सितंबर को सुनवाई होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking:- 2 मार्च को हरियाणा में निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू

Voice of Panipat

चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक बढ़ाया चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध, बदल गए हैं प्रचार से जुड़े नियम

Voice of Panipat

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर से मंजूरी नहीं

Voice of Panipat