April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 4 साल पहले हुई थी शादी, काम से घर लौटा पति, ना मिला बेटा ना मिली पत्नी, पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल के एक गांव से महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. महिला अपने साथ 1 साल के बेटे को भी ले गई.. इतना ही नहीं महिला घर से 12 हजार की नगदी और लाखों के जेवरात भी ले गई.. महिला के पति ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका.. बाद में महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

निसिंग थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि उसकी 25 साल की पत्नी और एक साल का बेटा लापता हो गए हैं.. उसकी शादी 4 साल पहले हुई थी.. शादी के बाद एक लड़का पैदा हुआ है.. जिसकी उम्र 1 साल है.. वह एक शेलर में मजदूरी करता है.. बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह अपने काम पर चला गया था.. शेलर में कोई काम न होने के कारण जब वह करीब 11 बजे घर लौटा तो पाया कि घर पर ताला लगा हुआ था और उसकी पत्नी व बेटा घर पर नहीं थे.. शिकायतकर्ता ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन उसकी पत्नी और बेटे का कोई सुराग नहीं लग सका.. जब उसने घर का ताला तोड़ा तो पाया कि अलमारी में रखे 12 हजार रुपए नगद, सोने की बालियां, हार (वजन 2.5 तोला) और चांदी की पायलें भी गायब थीं.. पत्नी की पहचान के लिए शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी 25 साल की है, उसकी लंबाई 5 फीट है, रंग सांवला है, चेहरा लंबा है, उसने काले रंग का सूट और चप्पल पहनी हुई है.. फिलहाल आपको बता दे की पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस पत्नी और बेटे की तलाश में जुट गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण करने वाले भू-माफिया पर प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी में

Voice of Panipat

लिफ्ट लेकर की 7700 रूपये की लूट, मदद के नाम पर भरोसे का कत्ल, पढिए खबर.

Voice of Panipat

Facebook, Whatsapp और Instagram की सर्विस बंद होने पर कपंनी ने दी सफाई

Voice of Panipat