21 C
Panipat
October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

हरियाणा:- प्रेमी के लिए छोड़ दिया था पति को, अब प्रेमी ही हो गया फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल में युवती ने अपने पति को जिस प्रेमी के लिए छोड़ा… वही प्रेमी उसे धोखा देकर फरार हो गया.. इतना ही नही प्रेमी युवती के गहने और पैसे भी लेकर फरार हो गया.. प्रेमी उसे कोर्ट में मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए लेकर आया था.. लेकिन उसका पागल बनाकर वहां से गायब हो गया… अब युवती को उसका पति भी नहीं अपना रहा है.. ऐसे में वह न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.. युवती ने कहना है कि वह शादीशुदा है.. उसका अफेयर था, प्रेमी बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है..लेकिन मौजूदा समय में करनाल में ही रहता है.. वह करीब 5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.. वही युवती का कहना है कि प्रेमी ने उसके साथ अवैध संबंध भी बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया.. प्रेमी ने ही मेरा घर परिवार और पति छुड़वा दिया.. आरोपी प्रेमी ने झूठी शादी भी की थी.. जब उसने कल यानी 30 मार्च को अपने प्रेमी को कोर्ट मैरिज के लिए कहा, वह कोर्ट तो चला गया, लेकिन वहां से फरार हो गया..

*पति से 2 बेटियां और प्रेमी से 1 बेटा*

प्रेमिका को पहले पति से 2 बेटियां हैं और उसके बाद वह लिव इन में प्रेमी के साथ रही.. जिससे उसको एक बेटा हुआ था.. करीब पांच-छह दिन पहले मामला करनाल पुलिस के पास भी पहुंचा है.. जिसमें युवती के पहले पति ने पुलिस को लिखकर दिया है कि अगर उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो रह सकती है, लेकिन पीड़िता को अपनी गलती का अहसास हो चुका है और वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है..

*बोली- किसी ने सुनवाई नहीं की*

युवती का आरोप है कि वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है.. वह पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर गई थी, लेकिन उसकी किसी ने भी सुनवाई नहीं की.. वह शिकायत लिखकर SP को भी देने पहुंची, ताकि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो सके..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत, पढिए खबर.

Voice of Panipat

HARYANA भाजपा प्रभारी के नामाकंन में पहुचें CM सैनी

Voice of Panipat

इस बैंक ने FD की ब्याज दरों में की वृद्धि, पढिए

Voice of Panipat