October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsINFORMATIVELatest News

25 सितंबर से मिलने जा रहे है 2100 रूपय, लेकिन सिर्फ इन महिलाओं को

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे हरियाणा में CM नायब सैनी ने गुरुवार को चंडीगढ़ में कैबिनेट की मीटिंग के बाद महिलाओं को 25 सितंबर से 2100 रुपए महीने  देने की बात कही….आपको बता दे सरकार ने इस येजना को लाडो लक्ष्मी योजना का नाम दिया है…इसके लिए सरकार पिछले बजट में 5 हजार करोड़ का फंड पहले ही मंजूर कर चुकी है।

CM सैनी ने बताया कि इस योजना के लिए केवल वही महिलाए सक्षम है जिनकी उम्र 23 या उससे ज्यादा उम्र है चाहे वो अविवाहित हो या विवाहित, दोनों महिलाओं को इस योजना का पुरा लाभ मिलेगा…आपको बता दे इस योजना में केवल 1 लाख से कम आमदनी वाली महिलाओं को पैसे दिए जाएंगे यदि एक परिवार में 3 महिलाएं है तो तीनों को ही इसका फायदा मिलेगा।

हालांकि इस योजना में पहले से पेंशन ले रही महिलाओं को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा…परंतु गंभीर बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा  और सीएम सैनी ने कहा- स्टेज 3 और 4 कैंसर से पीड़ित महिलाओं, सूचीबद्ध 54 दुर्लभ बीमारियों, हीमोफिलिया, थैलेसिलमिया और सिकल सेल से पीड़ित मरीज़ों पहले से ही पेंशन मिल रही है तो भी इन महिलाओं को इस योजना का भी लाभ मिलेगा।महिलाओं को SMS भेजकर आवेदन करने को कहा जाएगा……इसके लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खुशखबरी, महिलाओं को रक्षाबंधन पर तोहफा, 200 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर

Voice of Panipat

PANIPAT:- साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT में दिवाली की रात हुए दो बड़े हादसे

Voice of Panipat