36.2 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- iphone ने तोड़ दिया 7 साल के रिलेशनशिप को, पढ़िए पूरी खबर

 वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- करनाल के नीलोखेड़ी में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमिका को जान से मारने की धमकी दी और पिस्टल से फायरिंग कर दी.. प्रेमिका 6-7 साल से प्रेमी के साथ रिलेशनशिप में थी… आरोपी ने प्रेमिका को पहले धमकी दी थी अगर वो उसकी बात नहीं मानेगी तो वो उसे जान से मार देगा.. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है…

करनाल के नीलोखेड़ी के वार्ड नंबर-1 की निवासी सोफिया गील ने शिकायत दर्ज करवाई है… कि उसका प्रेमी राजेन्द्र ने उसके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी और बंदूक से फायर की.. यह घटना रात 11 बजे की है.. सोफिया गील राजेन्द्र सोलंकी के साथ 7 साल तक रिलेशनशिप में थी.. उनके बीच पहले भी कई बार कहासुनी और मारपीट हो चुकी है.. एक महीने पहले राजेन्द्र ने उसका iPhone 12 तोड़ दिया था, जिसके बाद सोफिया ने उसके साथ मिलना कम कर दिया था और उससे अलग रहने का फैसला किया था..

 सोफिया ने बताया कि घटना कि रात राजेन्द्र सोलंकी उसके घर निलोखेड़ी आया और ऊपर वाले कमरे में बैठ गया..  सोफिया की भाभी प्रीति ने उसे पानी दिया और सोफिया को बताया किया कि राजेन्द्र घर पर आया है.. सोफिया और उसकी भाभी प्रीति कमरे में राजेन्द्र के पास बैठकर उससे बात करने लगीं.. राजेन्द्र ने अपनी गन बैड पर रख दी और कहा कि यह लाइसेंसी है और वह इसे अपने दुश्मनों से डर के कारण अपने पास रखता है.. वह घर पर बैठकर शराब पी रहा था और सोफिया की भाभी ने उसे खाना दिया, लेकिन उसने नहीं खाया.. सोफिया ने बार-बार उसे घर से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं गया..

कुछ ही देर बाद सोफिया कमरे में वापस जा रही थी… तो राजेन्द्र ने अचानक अपनी गन से फायर कर दिया.. जिससे गोली चौखट के साथ दीवार पर लगी.. राजेन्द्र ने तुरंत माफी मांग ली गोली गलती से लगी है.. लेकिन जाते जाते उसने सोफिया को जान से मारने की धमकी दी.. सोफिया ने घटना के कुछ देर बाद राजेन्द्र से फोन पर संपर्क किया, जिसमें उसने कहा कि गोली गलती से चल गई थी.. लेकिन अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो वह उसके और उसके परिवार को जान से मार देगा.. राजेन्द्र ने यह भी दावा किया कि वह 500 करोड़ का मालिक है और उसे किसी भी तरह की शिकायत का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है… पुलिस आरोपी राजेन्द्र कि तलाश में जूट गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

हरियाणा में 656 मामले, 9 नए मामले आए, सिरसा में मारबल की दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन पॉजिटिव मिला

Voice of Panipat

चोरी की बाइक बेचने जा रहे थे आरोपी, CIA-1 ने किया काबू

Voice of Panipat

बुलेट बाइक से पटाखे बजाने का किया विरोध, चाकू मारकर 12वीं के छात्र को किया घायल, केस दर्ज

Voice of Panipat