October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana Politics

गृहमंत्री अनिल विज बोले- गांधी के देश में हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- गांधी जयंती के मौके पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने किसानों पर तंज कसते हुए कहा है कि गांधी के देश में हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती. धान की सरकारी खरीद में देरी पर पंजाब और हरियाणा में किसानों ने प्रदर्शन का एलान किया है….अनिल विज ने ट्वीट करके कहा है, ‘’किसान आंदोलन दिंन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है. महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती. किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें.’’

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं. किसान राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. एक साल के भीतर किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस हफ्ते किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए भारत बंद भी बुलाया था.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

वर्ल्ड कप के 4 सेमीफाइनलिस्ट तय

Voice of Panipat

CBSE की 12वीं के परिणाम के लिए गठित कमेटी 18 जून को सौपेंगी अपनी रिपोर्ट

Voice of Panipat

हरियाणा में 42 अफसरों के तबादलें, 41 HCS अधिकारी इधर-उधर

Voice of Panipat