वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में जल्द ही फेस एप लांच होगा। एप के लांच को लेकर कार्य अंतिम चरण है। अगस्त माह में पंचकूला और अंबाला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एप को लांच किया जाएगा.. इसके बाद पूरे प्रदेश में एप को लांच कर दिया जाएगा.. इस एप का सबसे अधिक फायदा सूबे के पेंशनर और सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने वाले लोगों को होगा.. वह इस ऐप के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर पाएंगे…

इस app के पूरी तरह से लागू होने पर राज्य भर में 36 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा फेस ऐप के एक बार चालू हो जाने पर वेरिफिकेशन के लिए उपयोगकर्ताओं को साल में दो बार लॉग इन करना होगा.. विभाग की एसीएस जी अनुपमा ने बताया कि जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, उनके लिए कॉमन सर्विस सेंटर और स्थानीय सेवा कार्यालय पहुंच की सुविधा प्रदान करेंगे और सहायता प्रदान करेंगे..
*मृत लोगों की पहचान हटाने में मदद मिलेगी*
फेस ऐप लॉन्च करने की दूसरी वजह यह है कि सरकार विभागों में दर्ज मृत लोगों का डेटा अपडेट करना चाह रही है.. अभी कई विभागों में ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं और उनके नाम से उनके परिवार के लोग सरकार से आर्थिक लाभ ले रहे हैं.. फेस ऐप के लॉन्च होने के बाद अपडेट डेटा होने से ऐसे मृत लोगों के नाम हटाने में मदद मिलेगी..

*डेटा होगा अपडेट*
वर्तमान में हरियाणा के अधिकांश विभागों का डाटा ऑनलाइन हो रहा है… सरकार चाह रही है कि इस साल के अत तक सभी विभागों का डेटा अपडेट हो जाना जाए, इसको लेकर लगातार परिवार पहचान पत्र और तकनीक के जरिए सरकार के जरिए आर्थिक लाभ लेने वाले लोगों का डाटा अपडेट कर रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT