29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana सरकार ने बनाई 2 नई पोस्ट, एक IAS-HCS की नियुक्ति

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार ने दो नई पोस्ट क्रिएट की हैं… इन दोनों पोस्ट पर एक IAS और एक HCS ऑफिसर की नियुक्ति भी कर दी है.. आईएएस अधिकारी जे गणेशन, जो वर्तमान में हारट्रोन के प्रबंध निदेशक, सभी के लिए आवास विभाग के महानिदेशक तथा आवास विभाग के सचिव; हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक; हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, को एचएआईडीपी और एचसीएपीएसडी के स्पेशल पपर्ज व्हीकल के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नव सृजित पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है..

एचसीएस अधिकारी दीपक कुमार, जो वर्तमान में हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी के पद पर तैनात हैं, को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, एचएआईडीपी और एचसीएपीएसडी के स्पेशल पपर्ज व्हीकल के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे… ये दोनों अधिकारी प्रदेश में प्रमुख प्रौद्योगिकी और पर्यावरण संबंधी पहलों के कार्यान्वयन की देखरेख करेंगे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब kuk यूनिवर्सिटी मे नकल पर लगेगी नकेल, नकल रोकने वाला खरीदे सॉफ्टवेयर

Voice of Panipat

पुलिस ने लोहे की पाइप चोरी करने वाले गिरोह को किया काबू, 2 लाख रूपये नकद व अन्य सामान भी बरामद

Voice of Panipat

पितृ पक्ष में इन चिजों का करें दान, पूर्वज होंगे प्रसन्न

Voice of Panipat