वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह जयादा धुंध होने के कारण महिला ASI के साथ बड़ा हादसा हो गया.. वहीं हादसे के कारण महिला पुलिसकर्मी की मौते पर ही मौत हो गई.. आपको बता दे कि महिला सोनीपत से जींद में अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थी.. इस दौरान रास्ते में हाईवे पर एक ओवरलोड ट्रक खड़ा हुआ था और घने कोहरे के कारण पुलिसकर्मी को दिखाई नहीं दिया और उसकी गाड़ी खड़े ट्रक में जा घुसी और मौके पर ही मौत हो गई…

परिजनों ने बताया कि सोनीपत जिले में दो दिन से घना कोहरा छाया रहा है और आज भी गोहाना में ग्रीन फील्ड हाईवे पर पर घना कोहरा छाया हुआ था.. इसी दौरान अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर सीमा की कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई.. टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई..वहीं पुलिसकर्मी सीमा सोनीपत के मुरथल से जींद में कोर्ट कॉम्पलैक्स चौकी पर बतौर अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर कार्यरत थी और आज भी वह अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी..

वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी… हादसे की जानकारी मिलने के बाद सोनीपत की गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया… पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू कराया..
TEAM VOICE OF PANIPAT

