26.9 C
Panipat
September 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- पुलिस थाने के नजदीक चल रहे अवैध हुक्का बार पर CM फ्लाइंग ने मारा छापा, बरामद की प्रतिबंधित सामग्री

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- करनाल जिला सचिवालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित सेक्टर 32 पुलिस स्टेशन के नजदीक बीते कई महीनों से अवैध हुक्का बार चल रहा था.. यह पर बेहद महंगे और आलीशान रेस्टोरेंट में हुई सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में इस हुक्का बार का खुलासा हुआ.. छापे के दौरान सीएम फ्लाइंग को दो दर्जन हुक्के और हुक्के में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित सामग्री का जखीरा भी बरामद किया.. इसके साथ ही पुलिस ने दो मैनेजरों को हिरासत में ले लिया..

करनाल जिला सचिवालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित सेक्टर 32 पुलिस स्टेशन के नजदीक बीते कई महीनों से अवैध हुक्का बार चल रहा था.. यह पर बेहद महंगे और आलीशान रेस्टोरेंट में हुई सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में इस हुक्का बार का खुलासा हुआ.. यहां शराब के महंगे ब्रांड के साथ हुक्का भी सर्व होता था.. सीएम फ्लाइंग की टीम जब आबकारी विभाग और ड्रग्स विभाग के अधिकारियों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंची तो हुक्के का सेवन किया जा रहा था.. रेड के बाद कस्टमर और हुक्का तैयार करने वाले कई लोग मौके से फरार हो गए.. ड्रग्स विभाग ने हुक्का बार से फ्लेवर्ड तंबाकू के करीब दो दर्जन डिब्बे और निकोटिन युक्त सामग्री बरामद की है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में एक ओर घोटाला सामने आया, अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ होमगार्ड भर्ती घोटाला

Voice of Panipat

लापता बच्ची का पानी के हौद में मिला श*व, जांच मे जुटी पुलिस

Voice of Panipat

पानीपत में पति-पत्नी और वो का मामला, पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया, दूसरी से कर ली शादी, FIR हुई दर्ज

Voice of Panipat