वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार ने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत दी है.. सरकार ने इनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी है… दरअसल, करनाल, यमुनानगर और सोहना (गुरुग्राम) के नगर निगमों-परिषदों की वोटर लिस्ट तैयार करने का काम किया जा रहा है.. ऐसे में यदि इनका ट्रांसफर किया जाता है तो वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने में परेशानी आएगी.. इनको देखते हुए मुख्य सचिव की और से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष और बोर्ड, निगमों के प्रबन्ध निदेशकों तथा मुख्य प्रशासकों को जारी आदेश में कहा गया है कि मतदाता सूचियों का प्रारूप 7 जनवरी को प्रकाशित किया गया था..
इस बारे में दावे और आपत्तियां संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 13 जनवरी तक प्राप्त की जाएगी.. मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 जनवरी को किया जाएगा..
आदेश में कहा गया है कि इन नगर निगमों-परिषदों की मतदाता सूचियों को तैयार करने के काम में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन तक स्थानांतरित न किया जाए.. हालांकि, यदि किसी मामले में इस कार्य से जुड़े किसी अधिकारी या कर्मचारी का तबादला करना अति आवश्यक हो तो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की पूर्व लिखित स्वीकृति प्राप्त की जाए..
TEAM VOICE OF PANIPAT