28.5 C
Panipat
July 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- बुजुर्ग दंपती ने शादी के 43 साल बाद लिया तलाक, वजह जान होगी हैरानी

वायस ऑफ पानपीत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल के रहने वाला बुजूर्ग दंपती शादी के 43 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गया.. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया… व्यक्ति की उम्र 69 साल व महिला की उम्र 73 साल है.. दोनों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मध्यस्थता और सुलह केंद्र की मदद ली.. पति ने पत्नी को 3.07 करोड़ का स्थायी गुजारा भत्ता देने का समझौता किया.. इसके लिए व्यक्ति ने अपनी जमीन और फसल तक बेच दिया… दोनों की शादी 27 अगस्त 1980 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी.. शादी के बाद उन्हें तीन बच्चे हुए.. इनमें 2 बेटियां और एक बेटा शामिल है.. हालांकि, समय के साथ दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। 8 मई 2006 से दोनों अलग रहने लग गए थे..

Highcourt ने नवंबर 2024 को इस मामले को सुलह और समझौते के लिए मध्यस्थता के दौरान पति, पत्नी और उनके तीनों बच्चों ने 3.07 करोड़ के भुगतान पर शादी समाप्त करने पर सहमति जताई.. पति ने अपनी कृषि योग्य जमीन बेचकर 2.16 करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट पत्नी को दे दिया.. इसके अलावा गन्ने व अन्य फसलें बेचकर जे-फार्म के तहत 50 लाख रुपए कैश का भुगतान किया.. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया की 30.7 करोड़ की राशि स्थायी गुजारा भत्ता मानी जाएगी.. इन पैसों के अलावा पत्नी और बच्चे, पति या संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं जताएंगे.. अगर पति की मौत भी हो जाती है तो वह उसकी संपत्ति पर दावा नहीं कर सकते.. जस्टिस सुधीर सिंह और जस्टिस जसजीत सिंह बेदी की बेंच ने समझौते को स्वीकार करते हुए शादी खत्म करने का आदेश जारी किया…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेलवे ने ट्रेनों के समय में किया बदला, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

सेंट्रल विस्टा पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार

Voice of Panipat

एक ही कॉलोनी के दो घरों में की चोरी, मोबाइल चुरा कर भागे चोर.

Voice of Panipat