वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में 24 घंटे के दौरान फिर भूकंप के झटके लगे.. वहीं सुबह 9 बजकर पर मिनट और 3 सेकेंड पर भूकंप आया दूसरे दिन भी भूकंप का केंद्र सोनीपत पहलादपुर किडोली में स्टेडियम के नजदीक रहा.. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही.. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में रहा.. वहीं भूकंप के झटकों से लोग अपने घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए..
इससे पहले बुधवार को 12 बजकर 48 मिनट 31 सेकंड पर भूकंप आया था.. इसका सेंटर सोनीपत के खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर के गहराई में रहा.. इससे रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में तेज झटके महसूस किए गए.. भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए.. इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। सोनीपत में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके से यह जिला संवेदनशील होता जा रहा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT