September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- ब्रिज निर्माण के कारण एक ट्रेन आंशिक रद्द, दूसरी रेगुलेट रहेगी

हरियाणा के रास्ते चलने वाली 2 ट्रेनों में एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी.. तो दूसरी रेगुलेट रहेगी दरअसल, नरैना- साखुन स्टेशन (Naraina- Sakhun Station) पर के बीच ब्रिज संख्या 237 पर एवं किशनगढ़-मडावरिया स्टेशन (Kishangarh-Madawariya Station) के मध्य एलएचएस पर आरसीसी बॉक्स डालने को लेकर ब्लॉक लिया जा रहा है.. वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एलएचबी रैक से चलेगी..

*आंशिक रद्द रेल सेवाएं*

1. गाड़ी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार जंक्शन ट्रेन 16 जून को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन तक संचालित होगी.. अर्थात यह रेलसेवा फुलेरा-मदार स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

*रेगुलेट रेल सेवाएं*

1. गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 16 जून को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा फुलेरा स्टेशन पर 1 घंटे रेगुलेट रहेगी.

*बाडमेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश एलएचबी रैक से चलेगी*

वही दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा को लेकर बाड़मेर- ऋषिकेश और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया है.. गाड़ी संख्या 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन बाड़मेर से 16 जून से एवं ऋषिकेष से 18 जून से एलएचबी कोच से संचालित होगी.. इसी तरह गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन ऋषिकेष से 17 जून से एवं श्रीगंगानगर से 18 जून से एलएचबी कोच से संचालित होगी.. इन दोनों ट्रेनों में एलएचबी रैक के 1 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड श्रेणी डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- अवैध हथि# यार रखने के शौक ने 2 युवको को पहुंचाया जेल

Voice of Panipat

युवक ने लड़की बनकर विधायक से की चैट, और फिर..

Voice of Panipat

आवारा कुत्तो ने मासूम को नोचा, गर्दन की नस कटने से मौत, कुत्तों के काटने के 30 निशान भी मिले

Voice of Panipat