हरियाणा के रास्ते चलने वाली 2 ट्रेनों में एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी.. तो दूसरी रेगुलेट रहेगी दरअसल, नरैना- साखुन स्टेशन (Naraina- Sakhun Station) पर के बीच ब्रिज संख्या 237 पर एवं किशनगढ़-मडावरिया स्टेशन (Kishangarh-Madawariya Station) के मध्य एलएचएस पर आरसीसी बॉक्स डालने को लेकर ब्लॉक लिया जा रहा है.. वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एलएचबी रैक से चलेगी..
*आंशिक रद्द रेल सेवाएं*
1. गाड़ी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार जंक्शन ट्रेन 16 जून को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन तक संचालित होगी.. अर्थात यह रेलसेवा फुलेरा-मदार स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी..
*रेगुलेट रेल सेवाएं*
1. गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 16 जून को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा फुलेरा स्टेशन पर 1 घंटे रेगुलेट रहेगी.
*बाडमेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश एलएचबी रैक से चलेगी*
वही दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा को लेकर बाड़मेर- ऋषिकेश और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया है.. गाड़ी संख्या 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन बाड़मेर से 16 जून से एवं ऋषिकेष से 18 जून से एलएचबी कोच से संचालित होगी.. इसी तरह गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन ऋषिकेष से 17 जून से एवं श्रीगंगानगर से 18 जून से एलएचबी कोच से संचालित होगी.. इन दोनों ट्रेनों में एलएचबी रैक के 1 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड श्रेणी डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT