वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की और से 10 वीं औपर 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.. इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच संपन्न होंगी.. वहीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी… ये एलान हरियाणा शिक्षा बोर्ड के उप-सचिव ओम प्रकाश निंबिवाल की और से किया गया है उन्होंने बताया है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में 5 लाख के करीब परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे.. बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के लिए 1500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं..
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया है कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी एवं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 (री-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी। परीक्षाओं की डेट शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।
उन्होंने बताया है कि सेकेंडरी की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक होंगी। वहीं, सीनियर सेकेंडरी री-अपीयर की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक होंगी। इसके अतिरिक्त डीएलएड (री-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। चोपड़ा का कहना है कि परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.30 बजे तक होंगी। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बोर्ड सचिव ने विद्यार्थियों को संदेश दिया है कि परीक्षाओं के लिए मेहनत और लगन से करें।
TEAM VOICE OF PANIPAT