April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsLatest News

हरियाणा कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष का ऐलान, हुड्डा समर्थक उदयभान बने सैलजा की जगह नए प्रधान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष के नाम का ऐलान कर‍ दिया गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक माने जाने वाले उदयभान को कुमारी सैलजा की जगह नया हरियाणा कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाया गया है। चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं।  नए संगठन में बड़े नेताओं की खींचतान का लाभ सेकेंड लाइन नेताओं को मिला है। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के नए संगठन का ब्‍लूप्रिंट सोमवार को ही तैयार कर लिया गया था।

कांग्रेस ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हरियाणा कांग्रेस का नया अध्‍यक्ष उदयभान को बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही पूर्व मंत्री किरण चौधरी की बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, राम किशन गुर्जर, जितेंद कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्‍ता को कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया है। नए संगठन में खास बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई के समर्थक द्वितीय पंक्ति के नेताओं के हाथ रहेगी। खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में भी अपनी सेवाएं देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता पद पर बने रहेंगे।  हुड्डा समर्थक पूर्व विधायक उदयभान को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने से पूर्व सीएम की पार्टी पर पकड़ मजबूत हो गई है। चार कार्यकारी अध्यक्षों में भी एक हुड्डा, एक सुरजेवाला समर्थक, एक किरण चौधरी की बेटी हैंं। इससे पहले कुमारी सैलजा ने हरियाणा कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था और इसे सोनिया गांधी ने मंजूर कर लिया।  गुरुग्राम के जीतेंद्र भारद्वाज हुड्डा समर्थक और करनाल के सुरेश गुप्ता कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के समर्थक हैं। रामकिशन गुर्जर को कुमारी सैलजा का समर्थक माना जाता है। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी विधायक किरण चौधरी की बेटी हैं। बताया जाता है कि हरियाणा कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद पर दावेदारी जता रहे कुलदीप बिश्नोई को अभी सिर्फ़ आश्वासन मिला है।

हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष उदयभान 1987 में पहली बार लोकदल की टिकट पर हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे।1989 में केंद्र में कृषि मंत्री बने पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने उन्हें कृभको का राष्ट्रीय चेयरमैन बनाया और यह पद 1995 तक उदयभान के पास रहा।

इसके बाद उदयभान वर्ष 2000 , 2005 और 2014 में विधायक बने। उदयभान के पिता चौधरी गया लाल 1967 और 1977 में विधायक रहे। उदयभान के मंझले पुत्र राजगोपाल 2014 में भाजपा में शामिल होने के बाद होडल नगर पालिका की चेयरमैन बने थे। अब राजगोपाल भाजपा छोड़ वापस अपने पिता के साथ कांग्रेस में हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लास्ट डेट तक नहीं फाइल कर पाए इनकम टैक्स रिटर्न

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने पकड़ा Bike चोर

Voice of Panipat

PANIPAT:-चोरी की 6 बाइक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat