September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

हरियाणा में 16 नवंबर से खुल जाएंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज

वायस ऑफ़ पानीपत (देवेंद्र शर्मा ):- कोरोना वायरस संकट के बीच देश भर में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही स्कूल कॉलेज खोलने को अनुमति दे दी थी। वहीं अब राज्य सरकारें अपने स्तर पर प्रदेश में कोरोना के हालात के मद्देनजर फैसले ले रही हैं। इस बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने का फैसला किया है। राज्य सरकार के अनुसार 16 नवंबर 2020 से यूनिवर्सिटीज व कॉलेजेज दोबारा खुलने जा रहे हैं। सरकार के प्रवक्ता ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दी है।

राज्य सरकार के अनुसार ‘कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की जरूरतों का ध्यान रखते हुए, राज्य सरकार ने सभी सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को 16 नवंबर से खोले जाने का निर्णय लिया है। हालांकि राज्य सरकार साफ किया है कि इन शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.बता दें कि राज्य के कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं 2 नवंबर, सोमवार से शुरू हो गई हैं। यदि किसी स्टूडेंट को अपनी पढ़ाई से संंबंधित किसी समस्या का समाधान ऑनलाइन क्लास के माध्यम से नहीं मिल पा रहा है, तो वह कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए कॉलेजों में शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहेंगे। इस दौरान छात्र को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन होगा।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रतिज्ञा के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम का निधन, इस वजह से हुई मौत

Voice of Panipat

TEAM INDIA की FINAL में एंट्री, T20 WC 2022 का बदला हुआ पूरा

Voice of Panipat

12 साल बाद पत्नी को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, पति समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

Voice of Panipat