वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा में बीजेपी ने मिशन 2029 की तैयारीयां जोरो-शोरो से शुरू कर दी है….2024 के विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, उन पर फिर से मंथन करने के लिए आज बैठक बुलाई गई है…विधानसभा की ये बैठक मुख्यमंत्री के सरकारी आवास संत कबीर कुटी में होगी… बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली करेंगे, दोनों नेता हार के कारणों का परिक्षण करेंगे….आपको बता दे इस बैठक में चुनाव हारने वाले सभी नेता, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।

हालांकि बीजेपी की आज हरियाणा में चार अहम बैठक होंगी जिसमें से तीन मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होंगी और एक पंचकुला में होंगी, मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल होने वाले 70 पद अधिकारियों को न्योता भेज दिया है। इस बैठक में न केवल संगठन पर चर्चा होगी, बल्कि सरकारी योजनाओं पर हुए कामों की ग्राउंड रिपोर्ट भी ली जाएगी, ताकि सदन में विपक्ष के हर वार का जवाब आंकड़ों के साथ दिया जा सके।
TEAM VOICE OF PANIPAT