वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में ग्रुप सी और डी भर्ती के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.. इसको लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट जारी की है.. HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इसकी सूचना दी है..
![](http://voiceofpanipat.com/wp-content/uploads/2025/02/12_12_353957237document.jpg)
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह युवाओं से अपील की है कि वह अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, सर्टिफिकेट्स तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो…
![](http://voiceofpanipat.com/wp-content/uploads/2025/02/1200-675-23541465-213-23541465-1739515104865.jpg)
TEAM VOICE OF PANIPAT