वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- HBSE हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 11 जून को घोषित कर दिया जाएगा। यह रिजल्ट स्कूलों द्वारा बोर्ड को भेजे विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन और प्रयोगि परीक्षाओं के अंकों को आधार बनाकर तैयार किए गए हैं। इसके अलावा 12वीं का परिणाम भी जल्द घोषित किया जाएगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं यानि सैकेंडरी (नियमित/पूर्ण विषय स्वयंपाठी व कम्पार्टमेंट) परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि ये परीक्षाएं अप्रैल माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आयोजित नहीं करवाई जा सकीं। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ये परीक्षाएं रद कर दी गईं। परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर देखा जा सकेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया परीक्षार्थियों का परिणाम विद्यालयों द्वारा भेजे गए आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों को आधार मानते हुए अंक अनुपातिक अनुसार लगाते हुए तैयार किया गया है। इसमें नियमित के 3,18,373 परीक्षार्थी शामिल हैं। इनमें 1,74,956 छात्र एवं 1,43,417 छात्राएं हैं। पूर्ण विषय स्वयंपाठी व कंपार्टमेंट के 11,628 परीक्षार्थी हैं।
दूसरी ओर, चंडीगढ़ में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि राज्य में फिलहाल स्कूलों को नहीं खोलने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते पैदा हुए मौजूदा हालात में स्कूल खोलना जल्दबाजी होगी। अभी न तो बच्चे स्कूल आने के लिए तैयार हैं और न ही उनके अभिभावक स्कूल भेजने के लिए, इसलिए हालात सामान्य होने पर ही इसके बारे में विचार किया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT